चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से हुआ जानलेवा हमला

Published
Image Source: Freepic

नई दिल्ली/डेस्क: चीन के बीजिंग में एक इजरायली दूतावास पर जानलेवा हमला हुआ है। संदिग्ध तरीके से इस्राइली दूत पर चाकू से हमला किया गया, लेकिन अब उनका स्वास्थ्य स्थिर हो रहा है।

फिलहाल, हमले के पीछे की वजह अब तक पता नहीं चली है, और चीनी पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। यह हमले इस समय हुआ है, जब इस्राइल और आतंकी संगठन हमास के बीच झड़प जारी है और इसके चलते पूरे मध्य पूर्व क्षेत्र में तनावपूर्ण हालात हैं।

यह उल्लिखनीय है कि पहले ही दुनियाभर में इजरायल के लोगों पर हमलों की आशंका है, और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। मध्य पूर्व क्षेत्र में हमास और इस्राइल के बीच सात सितंबर को हमले के बाद से तनाव बढ़ गया है।

हमास ने इस्राइल की सीमा पर घुसकर आम नागरिकों पर हमला किया था और इसके परिणामस्वरूप बहुत से लोगों की मौके पर मौके हो गई थी। इस हमले में इस्राइल के 1300 लोगों की मौत हो गई थी।

उसी तरह, इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई के तौर पर गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए, जिसके कारण 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। अब इस्राइल गाजा पट्टी पर जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है।

लेखक: करन शर्मा