Ram Mandir Inauguration: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अयोध्या के राम मंदिर की सैटेलाइट तस्वीरें ली हैं। भारतीय रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट द्वारा खींची गई इन तस्वीरों में दशरथ महल, सरयू नदी और हाल ही में पुनर्निर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन को देखा जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये तस्वरीरें 16 दिसंबर 2023 को ली गई थीं। जिन्हें इसरो ने अब प्रकाशित किया है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि ऐसी तस्वीरें दोबारा क्यों नहीं ली गई हैं। आपको बता दें कि दिसंबर के बाद से ही अयोध्या और उसके आसपास का मौसम बदलता चला गया। जनवरी में अधिक कोहरा होने के कारण सैटेलाइट दोबारा अयोध्या और राम मंदिर की तस्वीरें नहीं ले पाई है।
इसरो की वेबसाइट के अनुसार, “उपग्रह द्वारा भेजी गई इमेजरी कार्टोग्राफिक अनुप्रयोगों, शहरी और ग्रामीण अनुप्रयोगों, तटीय भूमि उपयोग और विनियमन, सड़क नेटवर्क निगरानी, जल वितरण, भूमि उपयोग मानचित्रों के निर्माण, भौगोलिक और मानव निर्मित सुविधाओं को सामने लाने के लिए परिवर्तन का पता लगाने जैसे उपयोगिता प्रबंधन के लिए उपयोगी होगी। विभिन्न अन्य भूमि सूचना प्रणाली (LIS) के साथ-साथ भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) अनुप्रयोग है।”
बता दें कि भारत के पास ऐसी 50 से भी ज्यादा सैटेलाइट्स मौजूद हैं, जिनका रेजोल्यूशन एक मीटर से भी कम है।