J-K Assembly Election 2024: थम गया पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, 24 विधानसभा सीटों पर मतदान

Published
J-K Assembly Election 2024

J-K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार (16 सितंबर) को प्रचार का शोर थम गया। भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपना पूरा जोर लगाया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ और रामबन जिलों में तीन रैलियों को संबोधित किया।

18 सितंबर को होगा पहले चरण का मतदान

वहीं, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र ‘हाथ बदलेगा हालात’ जारी किया। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में 100 प्रतिशत फसल बीमा सहित कई कल्याणकारी उपायों का वादा भी किया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान (J-K Assembly Election 2024) कल यानी 18 सितंबर को है।

24 विधानसभा सीटों पर मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल यानी 18 सितंबर को 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमें 23.27 लाख मतदाता शामिल होंगे। पहले चरण में 24 में से 8 सीटें जम्मू डिवीजन और 16 सीटें कश्मीर घाटी में है। सबसे अधिक 7 सीटें अनंतनाग और सबसे कम 2-2 सीटें शोपियां और रामबन जिले की हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले चरण में 219 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को वोटिंग होगी। वहीं, नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav Father Died: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना AIIMS में चल रहा था इलाज