जायसवाल और सरफराज खान ने मचाया धमाल, टीम इंडिया की दमदार बॉलिंग ने इंग्लैंड का किया काम तमाम

Published

नई दिल्ली/डेस्क: टीम इंडिया ने बैज़बॉल का बैंड बजा दिया है. राजकोट टेस्ट में चौथे ही दिन जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत के लिए इस टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल हीरो रहे, जिन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ा.

जायसवाल और सरफराज खान ने मचाया धमाल

भारत ने राजकोट टेस्ट मैच को चौथे दिन ही जीत लिया है और इंग्लैंड को पूरी तरह से धराशायी किया है. टीम इंडिया ने मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 557 का मुश्किल लक्ष्य दिया था और जवाब में इंग्लैंड ने पूरी तरह घुटने टेक दिए थे और टीम इंडिया को 434 रन से जीत मिली. पहले यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने बल्लेबाजी में धमाल मचाया और उसके बाद बॉलिंग में रवींद्र जडेजा की दमदार बॉलिंग ने इंग्लैंड का काम तमाम किया.

इंग्लैंड 122 रनों पर ढेर

भारत ने यशस्वी जायसवाल (नाबाद 214) और सरफराज खान (नाबाद 68) के बीच छठे विकेट के लिए 172 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर 4 विकेट पर 430 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य रख दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो गई.

लेखक: इमरान अंसारी