नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के लॉकर से करीब 81 लाख के गहने गायब होने की जानकारी सामने आयी है. घटना जालौन जिले के उरई में SBI के सिटी शाखा का है जहां लॉकर से गहने गायब हुई है.
बैंक कर्मियों पर आरोप
लॉकर से गायब हुए गहने को लेकर पीड़ित आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाया है. श्रीवास्तव कहा कि 13 अगस्त 2024 को आखिरी बार उन्होंने लॉकर खोला.इस दौरान बैंक के एकाउंटेंट प्रणय श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारी वहां मौजूद थे.श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर अंकित तिवारी, एकाउंटेंट प्रणय श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर बैंक में उनके लॉकर को तोड़कर गहने चोरी किए.
ये भी पढ़ें : Bihar में पांच नए IPS की होगी तैनाती, बतौर ट्रेनी इन जिलों में देंगे सेवाएं
श्रीवास्तव के अनुसार लॉकर में सोने और चांदी के कीमती गहने तीन डिब्बों में रखे हुए थे, जिसकी कीमत करीब 81 लाख है. चार सोने के हार, 16 सोने की चूड़ियां, 10 अंगूठियां, एक हाफ पेटी चांदी, और 90 चांदी के सिक्के समेत अन्य गहने चोरी हुई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
चोरी की घटना को लेकर उरई कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस अधीक्षक उमेश पांडे ने बताया कि श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक कर्मियों ने लॉकर के टूटने की सूचना दी थी. जब श्रीवास्तव बैंक गया तो लॉकर हुआ था और उसमें गहने गायब थे.इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.