Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: “फारूक-उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ मिलकर PSA को खत्म करना चाहते हैं”- अनुराग ठाकुर

Published
Jammu-Kashmir Assembly Election 2024

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में चुनाव का बिगुल बज चुका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरुआत 6 सितंबर को कर दी है। वहीं, आज बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर जम्मू-कश्मीर के दौर पर हैं।

बता दें, आज जम्मू पश्चिम सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद गुप्ता अपना नामांकन दाखिल करेंगे। अरविंद गुप्ता के समर्थन में आयोजित रैली में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर शामिल हुए।

अनुराग ठाकुर का सीधे-सीधे कांग्रेस पर निशाना

मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला कांग्रेस के साथ मिलकर पीएसए को खत्म करना चाहते हैं और आतंकवादियों, ड्रग तस्करों, पत्थरबाजों और अलगाववादियों को रिहा करना चाहते हैं। इससे पता चलता है कि वे जम्मू-कश्मीर को पीछे ले जाना चाहते हैं। पाकिस्तान का समर्थन करने की उनकी क्या मजबूरी है? हम शांति, प्रगति और समृद्धि चाहते हैं।”