Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर में 2 रैलियां, जानें शेड्यूल

Published

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत के साथ तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं, आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने आवास से जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें, 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में पहले फेज की वोटिंग से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 4 सितंबर बुधवार यानी आज जम्मू-कश्मीर में दो रैली करेंगे।

राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर में 2 रैलियां, जानें शेड्यूल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पहली रैली रामबन के गूल में दोपहर 12:00 बजे होगी। वहीं दूसरी रैली अनंतनाग के डूरू में दोपहर करीब 1:30 बजे होगी। बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो रैलियों के साथ जम्मू-कश्मीर में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते चुनाव अभियान का आगाज करेंगे।

जम्मू-कश्मीर में 3 चरण में होगा विधानसभा चुनाव

बता दें, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 3 चरण में होगा। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर, दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। वहीं मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।