Jammu-Kashmir Assembly Election: BJP आज कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

Published
Jammu Kashmir Assembly Election
Jammu Kashmir Assembly Election

Jammu-Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने 50 से अधिक सीटों पर अपने उम्मीदवार करीब तय कर लिए हैं। जिसकी घोषणा बीजेपी आज कर सकती है। पूंछ-राजौरी क्षेत्र में कई मुस्लिम चेहरों पर दावं खेल सकती है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय समिति की बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर इकाई के नेताओं के साथ उम्मीदवारों पर चर्चा की गई है।

निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दे सकती है बीजेपी

सूत्रों के मानें, तो भाजपा 60-70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और बाकी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख रविंदर रैना पुंछ-राजौरी क्षेत्र के नौशेरा से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह बशोली से और कविंदर गुप्ता जम्मू शहर के बाहू से चुनाव मैदान में आ सकते है।

यह भी पढ़ें: Weather Forecast: जन्माष्टमी के दिन हो सकती है भारी बारिश, दिल्ली-यूपी से लेकर कई राज्यों में बदल सकता है मौसम