Jammu-Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज सुबह ही 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। लेकिन थोड़ी देर बाद ही बीजेपी ने लिस्ट को वापस ले लिया है। बीजेपी ने कहा है कि कुछ चीजें अपडेट करने के बाद इस लिस्ट को फिर से जारी किया जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। ऐसे में सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।
उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
लिस्ट में पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 और तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया थी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। रविवार यानी 25 अगस्त को पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के कई सदस्यों से भाग लिया। बैठक में जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फैसला हुआ था।
बीजेपी ने किसे कहां से दिया टिकट?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई लिस्ट के अनुसार, अर्शिद भट्ट को राजपोरा से, जावेद अहमद को कादरी शोपियां से, मो. रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम से चुनाव लड़ने वाले थे। एडवोकेट सैयद वजाहत को अनंतनाग से, सुश्री शगुन परिहार को किश्तवाड़ से, गजय सिंह राणा को डोडा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था।
कुलदीप राज दुबे को रियासी से, रोहित दुबे को श्री माता वैष्णो देवी से, चौधरी अब्दुल गनी पुंछ हवेली से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया था। पवन गुप्ता को उधमपुर पश्चिम से, डॉ. देविंदर कुमार को मनियाल रामगढ़ (एससी) से और मोहन लाल भगत को अखनूर से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था।
BJP ने कितने मुस्लिमों को टिकट दिया?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 14 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था। इनमें से अधिकतर मुस्लिम उम्मीदवार कश्मीर घाटी से आते है। पम्पोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, इंदरवल से तारिक कीन को टिकट दिया गया था।