Jammu Kashmir Assembly Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

Published
Jammu Kashmir Assembly Election
Jammu Kashmir Assembly Election

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मंगलवार यानी 27 अगस्त को 32 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जारी किए गए लिस्ट के अनुसार, पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला गांदरबल से चुनाव लड़ने वाले हैं। बारामूला से जावेद हुसैन बेग, लाल चौक से एहलान परदेसी और हब्बा कदल से शमीमी फिरदौस चुनाव लड़ने वाले हैं।

कल की गई थी पहली लिस्ट जारी

इससे पहले सोमवार यानी 26 अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें पुलवामा से मोहम्मद खलील बंद, शोपियां से शेख मोहम्मद रफी, डोडा से खालिद नजीब सोहरवर्दी जैसे कई और नाम शामिल थे।

NC और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति

बता दें कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच लंबी वार्ता के बाद सोमवार (26 अगस्त) को राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बनी। सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली हैं। इसके साथ ही दोनों पार्टियों के गठबंधन में शामिल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी माकपा और जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी को एक-एक सीट दी गई है।

यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया के बाद अब के कविता को SC से मिली जमानत