Jammu Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का होगा गठबंधन… फारूक अब्दुल्ला ने किया ऐलान

Published
Jammu Kashmir Assembly Elections

Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और J-K नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रेसीडेंट फारूक अब्दुल्ला ने इस बात का ऐलान किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। शाम को गठबंधन का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।

राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

बता दें कि जम्मू कश्मीर में चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) की घोषणा होने के बाद से ही राजनीति हलचल शुरू हो चुकी है। गुरुवार को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा-

क्या बोले राहुल गांधी?

“हम जम्मू और कश्मीर के लोगों और हिंदुस्तान के हर राज्य के लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू और कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व व राज्य का दर्जा सबसे जरूरी चीज है। हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद कई बार केंद्रीय शासित प्रदेश को राज्य में बदला गया है लेकिन एक ही उदाहरण है जब राज्य का दर्जा छीनकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू और कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व हमारे लिए और देश के लोगों के लिए जरूरी है इसलिए हम यहां पहले आए हैं।”

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi on Jammu Kashmir: “जम्मू और कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व व राज्य का दर्जा सबसे जरूरी”- राहुल गांधी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *