Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 4 आतंकवादी ढेर, 2 जवान शहीद

Published
Jammu Kashmir
Jammu Kashmir

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कल से चल रहे ऑपरेशन में चार आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना आतंक विरोधी दो अभियान चला रही है। एक अभियान मोदरगाम गांव में, जहां गोलीबारी में प्रदीप नैन (पैरा कमांडो) शहीद हो गए और दूसरा एनकाउंटर फ्रिसल कुलगाम में चल रहा है।

चार आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 आतंकादियों को मार गिराया। वहीं, इस एनकाउंटर में 2 जवान भी शहीद हो गए। यह मुठभेड़ कुलगाम के चिनिगाम हो हुई। खबरों के मुताबिक, चार आतंकादियों के मारे जाने के बाद भी मुठभेड़ हो रहा है।

बता दें कि सेना आतंक विरोधी दो अभियान चला रही है। पहला अभियान मोदरगाम गांव में चल रहा है। जहां गोलीबारी में लांस नायक प्रदीप नैन (पैरा कमांडो) शहीद हो गए। दूसरा एनकाउंटर फ्रिसल कुलगाम में चल रहा था, जहां 01 आरआर के हवलदार राज कुमार शहीद हो गए।

मिली थी खुफिया जानकारी

बता दें कि सेना को लश्कर ग्रुप के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल उस क्षेत्र में पहुंचे । दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

लेखक: रंजना कुमारी