Jammu Kashmir News: आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पार्टी के जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir News) के प्रभारी इमरान हुसैन ने कहा कि जिन सीटों पर आम आदमी पार्टी का संगठन मजबूत है, उन्हीं सीटों पर आप चुनाव लड़ेगी। चुनाव को लेकर इमरान हुसैन ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की है।
“जम्मू-कश्मीर की जनता इस बार बदलाव चाहती है”
जम्मू कश्मीर के प्रभारी इमरान हुसैन ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र श्रीनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात कर आगामी रणनीतियों पर चर्चा की। जम्मू-कश्मीर की जनता इस बार बदलाव चाहती है, जनता इस बार केजरीवाल मॉडल के लिए वोट करने को तैयार है। आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में जनता के हक के लिए आवाज बुलंद करेगी।”
जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहा है चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहां, तीन चरणों में चुनाव कराए जाने की घोषणा की गई है। पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को कराया जाएगा। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।