Jammu & Kashmir News: उधमपुर के पिंगर वन क्षेत्र में लगी आग

Published
Maharashtra News
Maharashtra News

Jammu & Kashmir News: उधमपुर इलाके के पिंगर वन क्षेत्र में भीषण आग लगी हुई है। इससे पहले रविवार को उधमपुर के गंगेरा हिल के जंगलों में रविवार को आग लग गई। उधमपुर के ब्लॉक वन अधिकारी भारम दत्त ने शर्मा ने बताया कि आग सुबह लगी, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू कर दिया है।

बता दें कि आग ने बहुत नुकसान पहुंचाया है। जंगल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है। अनुमान है कि लकड़ी और अन्य प्रकृतिक संसाधनों में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं जिले के घोरडी ब्लॉक के दया धार के जंगलों में पिछले तीन दिनों से बडी़ आग लगी हुई है और यह तेजी से बढ़ रही है। काफी प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। दया धर वन क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर की एत बड़ी आबादी रहती है और आग की वजह से इन पक्षियों को काफी नुकसान हो रहा है।

लेखक: रंजना कुमारी