Jammu Kashmir: राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकियों ने किया हमला, 1 जवान घायल

Published
Jammu Kashmir
Jammu Kashmir

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भारतीय सेना के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया है। इस हमले में आर्मी का एक जवान घायल हो गया है। आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर गोलीबारी की। इस दौरान सुरक्षा चौकी पर तैनात जवानों ने भी आतंकवादियों पर गोलीबारी की।

तलाशी अभियान जारी

आतंकवादी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। सेना और पुलिस ने इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान को शुरू किया जा चुका है।

कुलगाम हमले में जवान शहीद

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में कल से चल रहे ऑपरेशन में चार आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान भी शहीद हो गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना आतंक विरोधी दो अभियान चला रही है। एक अभियान मोदरगाम गांव में, जहां गोलीबारी में प्रदीप नैन (पैरा कमांडो) शहीद हो गए और दूसरा एनकाउंटर फ्रिसल कुलगाम में चल रहा है।

लेखक: रंजना कुमारी