Janjatiya Gaurav Divas 2024: 15 सितंबर (शुक्रवार) यानी आज आदिवासी समुदाय के प्रतीक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है. इस दिन को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई का दौरा करेंगे. साथ ही बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ‘जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे.
‘जनजातीय गौरव दिवस’ पर PM मोदी देंगे करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11 बजे बजे बिहार के जमुई जाएंगे. जहां पीएम मोदी ‘जनजातीय गौरव दिवस’ (Janjatiya Gaurav Divas 2024) के मौके पर 6640 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम मोदी बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्के और डाक टिकट का अनावरण करेंगे.
11,000 घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे PM मोदी
बता दें, पीएम मोदी प्रधानमंत्री जनजातीय समुदायों के समृद्ध इतिहास और विरासत को संरक्षित करने के लिए दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के संग्रहालय और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पीएम जनमन के तहत बने 11,000 घरों के गृह प्रवेश में शामिल होंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पीएम-जनमन के तहत शुरू की गई 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMUs) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (DAJGUA) के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू ( (MMUs) का उद्घाटन भी करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और 300 वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीके) का उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार के लिए पीएम-जनमन के तहत 500 किमी नई सड़कों और 100 बहुउद्देश्यीय केंद्रों (एमपीसी) की आधारशिला रखेंगे.
आदिवासी समाज से पैदल मिलने जाते थे पीएम मोदी
बता दें, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदिवासी समाज से लगाव आज से नहीं बल्कि बहुत समय पहले से है. एक समय ऐसा था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैदल, साइकिल और मोटरसाइकिल के जरिए दूरदराज के आदिवासी इलाकों में उनसे मिलने उनकी जरूरतों को समझने और उनकी सहायता के लिए जाते थे.
यह भी पढ़ें- Dil-luminati म्यूजिक कॉन्सर्ट से विवादों में घिरे दिलजीत दोसांझ, तेलंगाना सरकार ने भेजा नोटिस