जेडीयू नेता केसी त्यागी का इंडी गठबंधन पर हमला बोले – स्पीकर पद के लिए पहला हक सत्तारुढ़ पार्टी का होता है।

Published

LS Speaker News: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही स्पीकर पद को लेकर चर्चा तेज है। की एनडीए की फिर से केंद्र में सरकार बनी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बाद प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है। अब 18वीं लोकसभा का स्पीकर कौन होगा? यह सवाल बन गया है।

विपक्षी गठबंधन भी इस चुनाव में कूदने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा एनडीए के सहयोगी टीडीपी और जेडीयू की भी पद पर हैं। इसी बीच दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता केसी त्यागी ने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए जवाब भी दिया है।

किसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

केसी त्यागी कहा कि, “स्पीकर का पद सदन का सबसे मर्यादित पद होता है, उस पद के लिए पहला हक सत्तारुढ़ पार्टी का होता है। जो INDI गठबंधन की मांग और उनके बयान आपत्तिजनक हैं। भाजापा या NDA गठबंधन का उस पद पर पहला हक है और हमारी पार्टी का मानना है कि भाजपा गठबंधन की बड़ी पार्टी है इसलिए उसका अधिकार पहले है। हम 35 साल से NDA में हैं। एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि भाजपा ने JDU को तोड़ने की कोशिश की हो।”

लेखक – आयुष राज