JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी शुरू; नेताओं ने पार्टी नेतृत्व में बदलाव की खबरों को किया खारिज

Published
Nitish Kumar
Nitish Kumar

नई दिल्ली/डेस्क: आज दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की सालाना बैठक है, जिसमें फैसला हो सकता है कि पार्टी के उपाध्यक्ष ललन सिंह क्या कदम उठाएंगे – क्या वे पार्टी से इस्तीफा देंगे या नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी की कमान संभालते रहेंगे। हालांकि, पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार ने इस तरह की सभी चर्चाओं को नकारात्मक रूप से खारिज किया है और उन्होंने इसे भाजपा की फैलाई हुई अफवाहों का हिस्सा बताया है।

सुबह 11.30 बजे जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी, जिसके बाद शाम 3:30 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इन बैठकों के बाद शाम 5:30 बजे JDU के वरीय नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

अनुमान है कि पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं और नीतीश कुमार को उनकी जगह पर बैठाने का प्रस्ताव रखा जा सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है। बैठक में JDU राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर निर्णय करेगी और बीजेपी और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाएगी।

लेखक: करन शर्मा