जमानत को लेकर HC पहुंचे जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल

Published
money laundering case Naresh Goyal
money laundering case Naresh Goyal

नई दिल्ली/डेस्क : जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत के लिए बंबई उच्च न्यायालय की तरफ रुख किया है. उनका कहना है कि वह और उनकी पत्नी दोनों ही कैंसर के अंतिम चरण से जूझ रहे है.

इस मामले पर मंगलवार को न्यायमूर्ति एन जे जामदार की एकल पीठ ने कहा कि वह याचिका पर 3 मई को सुनवाई करेगी.

नरेश गोयल ने याचिका में कहा है कि वो अपने और अपनी पत्नी के भविष्य को लेकर भयभीत है और उनके मन में आत्महत्या के भी विचार आ रहे है. याचिका में यह भी कहा है कि वर्तमान में नरेश गोयल को अपनी के साथ रहने की अनुमति नहीं देना मानवधिकार का उल्लंघन करना है.

क्या है मामला

नरेश गोयल को ईडी द्वारा सितंबर 2023 में गिरफ्तार किया
गया था. नरेश पर आरोप है कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग की और केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को दिए गए 538.62 करोड़ रुपए के लोन की हेराफेरी की थी.

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *