Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप में माचिस की तीली लगाने से वार्ड में आग लगी थी. सूत्रों के अनुसार अस्पताल में आग बुझाने वाले सिलेंडर भी एक्सपायरी डेट के थे. बताया जा रहा है शिशु वार्ड में ऑक्सीजन का लेवल भी हाई था. यही वजह थी कि आग कम समय में वार्ड में ज्यादा भड़क गई.
कैसे लगी NICU वार्ड में आग?
जब अस्पताल में रखे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लगी उस समय NICU वार्ड में ऑक्सीजन का लेवर भी हाई था. यही वजह रही कि आग पूरे वार्ड में कम समय में फैल गई. बताया जा रहा है कि अस्पताल में घटना के भी सेफ्टी अलार्म भी नहीं बजा था.
क्या है पूरी घटना?
शुक्रवार (15 नवंबर) को उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भीषण आग (Jhansi Medical College Fire) लग गई. इस हादसे में 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 16 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें से कुछ बच्चों को लखनऊ और कुछ बच्चों को कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, जब आग लगी उस समय NICU वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे. जिनमें से 37 बच्चों को खिड़की तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें – यह क्या हो गया? पल भर में उजड़ गईं 10 जिंदगियां… नन्हे मासूमों ने अभी नहीं देखी थी दुनिया!