Jharkhand Assembly Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इस बीच सीएम योगी ने झारखंड के हजारीबाग और कोडरमा में एक चुनावी जनसभा (Jharkhand Assembly Election) को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने छठ महापर्व की शुभकामनाएं भी दीं.
कोडरमा में जनसभा को किया संबोधित
सीएम योगी ने कोडरमा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी है, देश के स्वाभिमान की गारंटी है, युवाओं के रोजगार की गारंटी है, महिलाओं के लिए सम्मान और स्वावलंबन की गारंटी है, विरासत और विकास के समन्वय की गारंटी भी है.
कांग्रेस के समय अयोध्या में दुर्व्यवस्थाएं थीं- CM योगी
उन्होंने कहा कि जब ये कांग्रेस के लोग सत्ता में थे तब अयोध्या में दुर्व्यवस्थाएं थीं. राम मंदिर का निर्माण ना हो इसके लिए उनके (कांग्रेस) द्वारा बार-बार रोड़े अटकाए जाते थे. अयोध्या में अब 500 वर्षों के बाद भव्य दीपोत्सव मनाया गया. हर भारतवासी के लिए इससे ज्यादा सम्मान और क्या हो सकता है?
उन्होंने कहा कि झारखंड में आज क्या हो रहा है, मैं देख रहा था कि एक आलमगीर आलम थे. औरंगजेब ने देश को लूटा था, देश के पवित्र मंदिरों को नष्ट किया था, दूसरा जेएमएम सरकार का मंत्री भी था आलमगीर, जिसने झारखंडवासियों के पैसे को लूटा. उनके घर से गड्डियां निकलीं.
हजारीबाग में भी जमकर गरजें सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने हजारीबाग में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं तो अयोध्या, प्रभु राम की पावन धरा से आपके बीच में आया हूं. जो लोग कहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाएगा आज वे देख रहे हैं. यही राजद, JMM और कांग्रेस के लोग थे जो राम मंदिर के निर्माण के मार्ग में बाधक थे और जैसे ही देश की जनता ने निर्णय देते हुए दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता पीएम मोदी को देश की कमान सौंपी.
2 सालों में 100 सालों की समस्या का समाधान- CM योगी
उन्होंने कहा कि माफिया का उपचार केवल बीजेपी है. मात्र 2 सालों में 100 सालों की समस्या का समाधान हो गया है. ये पत्थरबाज पहले भी थे और 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में भी थे. उनके आका उत्तर प्रदेश को लूटते थे. उसके बदले उन पत्थरबाजों को पाल-पोसकर पर्व और त्योहारों में विघ्न डाले जाते थे. आज जितने माफिया-गुंडे उत्तर प्रदेश के थे वे या तो उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जहन्नुम की यात्रा पर जा चुके हैं.
हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस निकले- CM योगी
उत्तर प्रदेश के सीएम ने कहा कि हजारीबाग में रामनवमी के जुलूस निकले इसी का इंतजार है. जो लोग कहते थे अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन सकता, वो लोग देख रहे हैं आज रामलला विराजमान हो गए हैं. इसके लिए लाखों रामभक्तों ने बलिदान दिया,उसके लिए यही आरजेडी कांग्रेस जेएमएम बैरियर थे. पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे, आज सभी पत्थरबाज राम नाम सत्य की यात्रा में चले गए.
माफिया उत्तर प्रदेश छोड़ चुके है- CM योगी
उन्होंने कहा कि ये कश्मीर में भी थे, उत्तर प्रदेश ने भी थे, कोई वन माफिया के रूप में कोई संगठित अपराध के माफिया के रूप में मौजूद थे. आज जितने दुर्दांत माफिया यूपी के थे या तो उत्तरप्रदेश छोड़ चुके है या तो जहन्नुम की यात्रा में निकल गए है. आज उत्तर प्रदेश में किसी पर्व त्योहार में विघ्न बाधा नहीं होता. 2017 के पहले कावड़ यात्रा नहीं निकलने देने थे,आज हेलीकॉप्टर से फूल बरसते हैं. पत्थरबाजों को ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में बटिये मत.
आप जाति के नाम पर बटे है, निर्ममता से कटे हैं- CM योगी
सीएम योगी ने कहा इन्हीं कांग्रेस आरजेडी जेएमएम बांटने का काम कर रहे है. इन लोगो ने बांग्लादेश के घुसपैठियों और रोहिंग्या का घुसपैठ करवा रहे है. अगर यहीं हाल रहा तो घरों में घंटी और शंख नहीं बज पायेगा. इसलिए एक रहिये नेक रहिये, याद रखना जब भी आप जाति के नाम पर बटे है, निर्ममता से कटे हैं.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने Wikipedia को भेजा नोटिस, गलत जानकारी देने से जुड़ा मामला… मांगा जवाब