Jharkhand Elections 2024: BJP और इंडिया ब्लॉक जारी किया मैनिफेस्टो, आदिवासी, युवा, महिला और किसानों को कैसे लुभा रही हैं पार्टियां

Published

Jharkhand Elections 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने वाले हैं, जिसमें 43 सीटों पर 13 नवंबर और 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. इससे पहले बीजेपी और इंडिया ब्लॉक ने अपने घोषणापत्र में जनहित के कई वादे किए हैं. इस बार चुनाव में बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का वादा किया है, जिसमें आदिवासियों को इससे बाहर रखने की बात कही गई है. वहीं, दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक ने आदिवासियों की आस्था का समर्थन करते हुए ‘सरना धर्म कोड’ लागू करने की गारंटी दी है. आइए जानते हैं किसके घोषणापत्र में क्या वादे किए गए हैं…

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बनाम सरना धर्म कोड

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में झारखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने का वादा किया है, जिसमें आदिवासियों को इससे बाहर रखने का प्रावधान होगा. इसके विपरीत, इंडिया ब्लॉक ने आदिवासी आस्था को महत्व देते हुए ‘सरना धर्म कोड’ लागू करने का वादा किया है, जो आदिवासी समुदाय को साधने की रणनीति का हिस्सा है.

आदिवासियों के लिए खास वादे

बीजेपी ने आदिवासी धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास का वादा किया है, साथ ही जमशेदपुर में भगवान बिरसा मुंडा का स्मारक बनाने का संकल्प लिया है. वहीं, इंडिया ब्लॉक ने 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने और क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण की गारंटी दी है.

युवा वोटर्स के लिए रोजगार का वादा

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में पांच लाख रोजगार सृजन और तीन लाख सरकारी पदों को पारदर्शिता से भरने का वादा किया है, साथ ही स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को प्रति माह 2000 रुपये देने का भी आश्वासन दिया है. जबकि इंडिया ब्लॉक ने दस लाख नौकरियों का वादा करते हुए हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज और जिला मुख्यालय में इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प लिया है.

किसानों के लिए समर्थन मूल्य में वृद्धि

इंडिया ब्लॉक ने किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 3200 रुपये करने का वादा किया है, साथ ही अन्य कृषि उत्पादों जैसे महुआ, तसर, और साल बीज के समर्थन मूल्य में भी 50% तक की वृद्धि का आश्वासन दिया है.

महिला कल्याण योजनाएं?

बीजेपी ने “गोगो दीदी योजना” के तहत हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है, और 500 रुपये में गैस सिलेंडर के साथ साल में दो बार मुफ्त सिलेंडर का वादा किया है. वहीं, इंडिया ब्लॉक ने महिलाओं के लिए “मैयां सम्मान योजना” के तहत राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह करने का आश्वासन दिया है.

गरीब और सामान्य वर्ग के लिए योजनाएं?

बीजेपी ने संकल्प लिया है कि हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाएगा और अवैध घुसपैठियों को हटाया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक ने हर गरीब को 450 रुपये में गैस सिलेंडर और प्रति व्यक्ति 7 किलो मुफ्त राशन देने की गारंटी दी है. बता दें कि इन चुनावी वादों के माध्यम से दोनों पार्टियों ने आदिवासी, युवा, किसान और महिला मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया है. अब देखना ये होगा कि जनता को किसका घोषणा पत्र पसंद आता है.