Jharkhand Excise Constable Recruitment: झारखंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सरकारी नौकरी का सपना देखने निकले 11 अभ्यर्थियों की मौत हो गई है। दरअसल, झारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे 11 अभ्यर्थियों की दौड़ में मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले को अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही जांच भी शुरू कर दी है। वहीं, बीजेपी की यूथ विंग का मामले को लेकर आरोप है कि फिजिकल टेस्ट के दौरान अधिकारियों के कुप्रबंधन के कारण अभ्यर्थियों की मौत हुई है।
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 11 अभ्यर्थियों की मौत!
घटना पर आईजी ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने कहा, झारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए राज्य में सात केंद्र स्थापित किए गए हैं। दुर्भाग्य से, एक्साइज कांस्टेबल भर्ती अभियान के दौरान शारीरिक परीक्षण करते समय 11 अभ्यर्थियों की मृत्यु हो गई। जांच जारी है।” इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि “पलामू में 4, गिरिडीह और हजारीबाग में दो-दो, रांची के जगुआर केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी और साहेबगंज केंद्रों में एक-एक अभ्यर्थी की मौत हुई है। अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।”