Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया एक हजार रुपए का जुर्माना

Published
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Jharkhand High Court: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर झारखंड हाईकोर्ट ने एक मुकदमे को लेकर चल रही सुनवाई के मामले में जवाब दाखिल करने में देरी की वजह से एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

अमित शाह के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी

यह मामला अमित शाह के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है। राहुल गांधी के खिलाफ प्रताप कुमार नाम के बीजेपी कार्यकर्ता ने चाईबासा की निचली अदालत में शिकायत दर्ज किया था, इस मामले में निचली अदालत ने संज्ञान लिया था। जिसे निरस्त करने के लिए उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

1 हजार रुपए का जुर्माना

इस याचिका पर पिछले महीने सुनवाई हुई थी, जिसमें हाईकोर्ट ने राहुल को राहत देते हुए चाईबासा कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी थीं। इसके बाद राहुल गांधी को जबाव देने के लिए कहा गया था। जिसमें देरी होने की वजह से हाईकोर्ट ने राहुल पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

राहुल ने क्या कहा था?

बता दें कि राहुल गांधी ने 2018 में कांग्रेस के अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा था कि कोई हत्यारा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकता। यह केवल बीजेपी में ही संभव है। कांग्रेस के लोग कभी भी किसी हत्यारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर स्वीकार नहीं कर सकते।

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *