Jharkhand Poll Results 2024 : एग्जिट पोल का क्या है अनुमान , जानिए पोल ऑफ पोल में किसकी सरकार ?

Published

नई दिल्ली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Poll Results) के लिए सभी 81 सीटों पर चुनाव खत्म हो चुका है. राज्य में इस बार दो चरणों में मतदान हुए थे.

पहले चरण में 13 नवंबर को पहले फेज में 42 सीटों पर वोटिंग हुई और दूसरे फेज की 38 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल(Jharkhand Poll Results) के नतीजे सामने आने शुरू हो गए है.

News India 24×7 के पोल में NDA को बहुमत

झारखंड के लिए अब तक आए एग्जिट पोल(Jharkhand Poll Results) में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने के आसार जताए जा रहें है. पोल ऑफ पोल के आंकड़ों से पहले जानते है News India 24×7 के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत में आ सकती है, वहीं महागठबंधन पिछड़ती नजर आ रही है. सीटों के हिसाब से NDA को  38-44 सीट मिल सकती है तो INDIA को 33-37 सीट मिलने का अनुमान है.

Jharkhand Poll Results : पोल ऑफ पोल में किसकी सरकार

झारखंड चुनाव के लिए नतिजों को लेकर 8 एग्जिट पोल आए. 8 एग्जिट पोल में से 4 में भाजपा गठबंधन, 2 में इंडिया गठबंधन और बाकी 2 एग्जिट पोल्स ने हंग असेंबली की संभावना जताई जा रही है.

सर्वे एजेंसीNDAINDIAअन्य
भास्कर37-4036-390-2
न्यूज 18 – मैट्रिज42-4725-301-4
P-MARQ31-4037-470
चाणक्य45-5035-383-5
स्ट्रैटजीज44-5325-375-9
पीपुल्स पल्स40-4430-401
JVC25533
एक्सिस माइ362619
सी वोटर्स33-4230-392-6

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *