Jharkhand Vidhan Sabha Result 2024: झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर मतों की गिनती सुबह 8 बज से की जा रही है. मतगणना के बीच रुझान भी लगातार सामने आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे चल रही है.
सुबह 10 बजे तक के रुझान
इस बीच इलेक्शन कमिशन ने सुबह 10 बजे तक हुई काउंटिंग का पहला रुझान जारी कर दिया है. आइए जानते हैं आयोग के आकड़ों के अनुसार कहां पर कौन कितना है आगे है और कौन कितना पीछे है?
चुनाव आयोग ने सुबह 10 बजे तक झारखंड विधानसभा की 46 सीटों के रुझान जारी किए हैं. इनमें 17 पर बीजेपी, 13 पर जेएमएम, नौ पर कांग्रेस, आरजेडी 4 और सीपीआईएमएल लेनिनवादी के 3 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
झारखंड में इस बार इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच टक्कर कांटे की टक्कर हो रही है. हालांकि, एग्जिट पोल्स में इंडिया गठबंधन को मामूली बढ़त दिखाई गई थी. अभी तक हुई वोटों की गिनती में JMM, कांग्रेस, RJD गठबंधन चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: BJP ने कैलाश गहलोत को दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा यह पद