J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर के नए विधायकों में कितनों पर हैं आपराधिक मामले? ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Published
J&K Assembly Election 2024

J&K Assembly Election 2024: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और जम्मू-कश्मीर इलेक्शन वॉच ने जम्मू-कश्मीर 2024 विधानसभा चुनावों (J&K Assembly Election 2024) में सभी 90 विजयी उम्मीदवारों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. आइए जानते हैं…

आपराधिक मामलों वाले विजयी उम्मीदवार:

2024 में विश्लेषण किए गए 90 विजयी उम्मीदवारों में से 9 (10%) विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 2014 में जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों के दौरान विश्लेषण किए गए 87 विधायकों में से 5 (6%) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे.

गंभीर आपराधिक मामलों वाले विजयी उम्मीदवार:

8 (9%) विजयी उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. 2014 में जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनावों के दौरान विश्लेषण किए गए 87 विधायकों में से 2 (2%) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए थे.

आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार विजयी उम्मीदवार:

जेकेएनसी के 42 विजयी उम्मीदवारों में से 5 (12%), भाजपा के 29 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (7%), जेकेपीडीपी के 3 विजयी उम्मीदवारों में से 1 (33%) और आप के 1 (100%) विजयी उम्मीदवार ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

गंभीर आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार विजयी उम्मीदवार:

जेकेएनसी के 42 विजयी उम्मीदवारों में से 4 (10%), भाजपा के 29 विजयी उम्मीदवारों में से 2 (7%), जेकेपीडीपी के 3 विजयी उम्मीदवारों में से 1 (33%) और आप के 1 (100%) विजयी उम्मीदवार ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

यह भी पढ़ें: Haryana Election: जानिए क्या है हरियाणा में विजेता उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता