J&K Assembly Election: PM मोदी आज श्रीनगर और कटड़ा में करेंगे चुनावी रेलियां, माता वैष्णो देवी के करेंगे दर्शन

Published
J&K Assembly Election

J&K Assembly Election: पीएम नरेंद्र मोदी आज (19 सितंबर) एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। पीएम मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। फिर कटड़ा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी कटड़ा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले हैं।

14 सितंबर को डोडा पहुंचे थे पीएम मोदी

इससे पहले पीएम मोदी 14 सितंबर को डोडा (J&K Assembly Election) पहुंचे थे। उन्होंने परिवारवाद, आतंकवाद, पत्थरबाजी, कश्मीरी पंडित और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर जनता को संबोधित किया था।

मोदी की गारंटी

उस दौरान पीएम मोदी ने कहा था- जम्मू-कश्मीर को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी खानदान ने बर्बाद किया। इन तीन खानदान ने मिलकर आपके साथ जो किया, वो किसी पाप से कम नहीं है। तीनों ही खानदान जम्मू-कश्मीर को दशकों तक बर्बादी देने के जिम्मेदार हैं। हम और आप मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर बनाएंगे, ये मोदी की गारंटी है।

पहले फेज में 58.85 प्रतिशत मतदान

बता दें कि बुधवार यानी 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। इस दौरान कुल मतदान प्रतिशत 58.85 रहा।

यह भी पढ़ें: Indian Army Special Training: पहाड़ी इलाकों में बचाव अभियान के लिए TMR से विशेष ट्रेनिंग लेगी भारतीय सेना