J&K Election: DPAP ने 13 और आम आदमी पार्टी ने सात उम्मीदवारों की सूची की जारी

Published

J&K Election: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने आज विधानसभा चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इससे गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर भी फिलहाल पूर्ण विराम लग गया है

वहीं आम आदमी पार्टी ने अभी अपनी जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर पहली सूचि जारी कर दी है। इसमें सात उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें पुलवामा से फयाज अहमद सोफी, राजपोरा से मुद्दसीर हुसैन, देवसर से शेख फिदा हुसैन, दौरू से मोहसिन शाफकत मीर, डोडा से मेहराज दीन मलिक, डोडा वेस्ट से यासिर सफी मट्टो और बनीहाल से मुद्दसीर अजमत मीर को मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की भी सूची जारी की है, जिसमें अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का नाम प्रमुख है।