J&K Election Phase 2 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.93% हुआ मतदान

Published
J&K Election Phase 2 Voting

J&K Election Phase 2 Voting: जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदाता मतदान कर रहे हैं। इन 26 सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

दोपहर 1 बजे तक 36.93% हुआ मतदान

दोपहर 1 बजे तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 36.93% मतदान हुआ है। बता दें, बडगाम में 39.43%, गांदरबल में 39.29%, पुंछ में 49.94%, राजौरी में 46.93%, रियासी में 51.55%, श्रीनगर में 17.95% मतदान हुआ है।

3 चरणों में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 कुल तीन चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर (बुधवार) यानी आज मतदान हो रहा है। वहीं तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।