J&K Election Phase 2 Voting: जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर यानी आज विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदाता मतदान कर रहे हैं। इनमें कश्मीर घाटी की 15 सीट और जम्मू संभाग की 11 सीट शामिल हैं। इन 26 सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
सुबह 11 बजे तक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 24.10% मतदान हुआ है। जेकेएनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में वोट डाला। इसी के साथ बीजेपी उम्मीदवार बलदेव राज शर्मा, पीडीपी उम्मीदवार गुलाम नबी लोन हंजुरा के साथ अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 24.10% हुआ मतदान
J&K Election Phase 2 Voting-केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 24.10% मतदान हुआ है। बडगाम में 25.53%, गांदरबल में 27.20%, पुंछ में 33.06%, राजौरी में 30.04%, रियासी में 33.39%, श्रीनगर में 11.67% मतदान हुआ है।
3 चरणों में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 कुल तीन चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग 18 सितंबर को हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर (बुधवार) यानी आज मतदान हो रहा है। वहीं तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।
यह भी पढ़ें- J&K Election Phase2 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 24.10% हुआ मतदान