J&K Election Phase 2 Voting: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज 26 सीटों पर मतदान, मैदान में उतरे 239 उम्मीदवार

Published
J&K Election Phase 2 Voting

J&K Election Phase 2 Voting: 25 सितंबर (बुधवार) यानी आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें कश्मीर घाटी की 15 सीट और जम्मू संभाग की 11 सीट शामिल हैं। इन 26 सीटों पर कुल 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं।

वोटिंग के लिए बनाए गए कुल 3,500 मतदान केंद्र

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की हो रही वोटिंग बीच सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं इन 3,500 मतदान केंद्रों में 13,000 से ज्यादा मतदान कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

3 चरणों में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024

J&K Election Phase 2 Voting- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 कुल तीन चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण के लिए वोटिंग सितंबर को हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर (बुधवार) यानी आज मतदान हो रहा है। वहीं तीसरे चरण के लिए मतदान 1 अक्टूबर को होगा। बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें-  J&K Election Phase2 Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान शुरू, मैदान में उतरे 239 उम्मीदवार