J&K Election Phase1 Voting Update: दोपहर 3 बजे तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 50.65% मतदान हुआ

Published
J&K Election Phase1 Voting Update
J&K Election Phase1 Voting Update

J&K Election Phase1 Voting Update: 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर की जनता विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रही है। केंद्रशासित प्रदेश में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। लोग घरों से निकल कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.65% मतदान हुआ है।

दोपहर 3 बजे तक 50.65% हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक अनन्तनाग में 46.67%, किश्तवाड़ में 70.03%, कुलगाम में 50.57%, डोडा में 61.90%, पुलवामा में 36.90%, रामबन में 60.04%, शोपियां में 46.84% मतदान हुआ है।