जोधपुर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 158 अपराधी गिरफ्तार

Published

जोधपुर/राजस्थान: जोधपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान के दौरान 3150 चालान और 1772 एफआर न्यायालय में पेश कर कुल 4922 प्रकरणों का निस्तारण किया. इसके साथ ही पुलिस ने संगठित अपराधियों की धरपकड़ के लिए 10 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान 158 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पेंडिंग चालान के निस्तारण

कार्रवाई के बारे में बताते हुए पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज जयनारायण शेर ने बताया कि 1 जून से 31 जुलाई तक जोधपुर रेंज के समस्त जिला क्षेत्रों के थानों में पेंडिंग चालान और एफआर के निस्तारण हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में रेंज के समस्त थानाधिकारी को विशेष रूचि लेकर थानों पर पेंडिंग चालान और एफआर को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए गए.

अधिकारियों को मिले थे आदेश

अभियान को सफल बनाने के लिए रेंज के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को सुपर विजन के निर्देश दिए गए. 1 जून को रेंज के 3567 चालान और 2281 एफआर पत्रावली पेंडिंग थी. अभियान के दौरान जून से लेकर अब तक 2959 नए चालान और 1508 एफआर जुड़े हैं. बता दें कि 3150 चालान और 1772 एफआर न्यायालय में पेश किए जा चुके हैं.

2156 वाहनों की हुई जांच

जयनारायण शेर ने बताया कि जोधपुर रेंज में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए कई अभियान चलाये गये. इन अभियानों में 4 जुलाई को एक दिवसीय “ए” श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान 2156 वाहनों को चेक किया गया. एमवी एक्ट के तहत नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर कुछ वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई.

लेखक: आदित्य झा