अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में आया नया मोड़, जो बाइडेन नहीं लड़ेंगे चुनाव, जानें वजह

Published

Joe Biden will not Contest Presidential Elections: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में एक नया मोड़ आया है। जिसके बाद अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव और दिलचस्प हो गया है। बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 21 जुलाई रविवार को राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नए उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन जताया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी देते हुए लिखा, “आपके राष्ट्रपति के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है, और मेरा इरादा भी फिर से चुनाव लड़ने का रहा। लेकिन मेरा मानना है कि ये मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है कि मैं आने वाला चुनाव न लडूं और केवल राष्ट्रपति के रूप में अपने बचे कार्यकाल के लिए अपने कर्तव्यों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करूं।”

इसलिए बाइडेन नहीं लड़ रहे हैं अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव!

ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का चुनाव न लड़ने के पीछे की वजह है हाल ही में हुई डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिबेट में उनका फ्रीज हो जाना! बता दें, हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच लाइव टीवी डिबेट हुई थी। इस डिबेट में बाइडेन का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला। वह कई बार डिबेट के बीच फ्रीज हो गए थे। इतना ही नहीं उनकी जबान भी लड़खड़ाती हुई नजर आई थी। डिबेट के बीच ट्रंप द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का वे सही तरीके से कांउटर करते भी नजर नहीं आए। इसके बाद से ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का चुनाव न लड़ने को लेकर चर्चा तेज हुई।

लेखक-प्रियंका लाल