जज के बेटे ने पिता की पावर का किया दुरुपयोग, पुलिस के साथ की अभद्रता, देखें वायरल वीडियो…

Published

लखनऊ/उत्तर प्रदेश: आपने पावर का रौब कई दफा न जाने कितने रूप में देखा होगा। कभी अधिकारी, तो कभी नेता खुद रौब दिखाते हैं, तो कभी अपने मां बाप के पद का रौब लड़के दिखाते हैं। पावरफुल लोगों के बच्चों को तो छोड़िए। इनके दूर के रिश्तेदार तक भी धौंस दिखाते हैं।

इन सब पावर वालों की भुक्तभोगी जनता या छोटे कर्मचारी होते हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ से सामने आया है। जहां संविधान के रखवाले जज साहब के बेटे ने पहले कानून की धज्जियां उड़ाईं। फिर अपने पिता की पावर का रौब छोटे अधिकारियों पर झाड़ने लगा। जज सहाब के बेटे का रौब दिखाना तो लाजमी है। क्योकि इनके बापू जमींदार नहीं बल्कि जज सहाब हैं।

क्या है पूरा मामला?

मेरठ में तैनात एक जज का बेटा लखनऊ के हजरतगंज इलाके में घूमने पहुंचा,हजरतगंज में नो-पार्किंग में अपनी लक्जरी कार खड़ी कर दी। कार को नो-पार्किंग में पाकर ट्रैफिक पुलिस कार को उठा ले गई। उस ट्रैफिक पुलिस वालों को क्या पता था कि ये कार इतना बवाल खड़ा कर देगी।

जैसे ही जज साहब के बेटे को भनक लगी वो गुस्से से आग बबूला हो गया और फिर पुलिसकर्मियों को अपने पिता के पावर का रौब दिखाने लगा। पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। जज के बेटे की करतूत की पूरी फिल्म बन गई।

जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर कभी तक कोई आधिकारिक करवाई की सूचना प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिसकर्मियों से बदसलूकी के बाद आखिर में जज साहब के बेटे को 1100 रुपए जुर्माना भरना पड़ा जिसके बाद ही वो कार ले पाया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *