जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी, ठीक होने तक भारत में ही रुकेंगे!

Published

नई दिल्ली/डेस्क: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी हो गई है, जिसके चलते उनके प्रतिनिधिमंडल को भारत में रहना पड़ रहा है. विमान को ठीक करने का काम चल रहा है और इस समस्या को ठीक करने तक कनाडाई प्रतिनिधिमंडल भारत में ही रहेगा।

जस्टिन ट्रूडो और उनके बेटे जेवियर ने भारत की यात्रा की है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लिया। इस दौरान, मोदी ने चरमपंथी अलगाववाद, हिंसा, और भारतीय समुदाय के खतरे के संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की।

चरमपंथी तत्वों पर मोदी नेकनाडा को चेताय

ट्रूडो ने इस अवसर पर कहा कि कनाडा हमेशा स्वतंत्र अभिव्यक्ति, अंतरात्मा की स्वतंत्रता, और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा और इसे महत्वपूर्ण मानता है। उन्होंने हिंसा को रोकने और नफरत को पीछे धकेलने की बात की और यह भी कहा कि कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।

लेखक: करन शर्मा