ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर के नाम से स्थापित शूटिंग रेंज का किया उद्घाटन, ओलंपिक मेडलिस्ट से की लंबी बातचीत

Published

ग्वालियर/मध्य प्रदेश: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज (26 अगस्त) ग्वालियार का एक दिवसीय दौरा किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री कई धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए और मंदिर जाकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की। केंद्रीय मंत्री ने पूजा करने के बाद ग्वालियर को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर एक अनोखा उपहार दिया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के एतिहासिक जीवाजी क्लब में नई शूटिंग रेंज, क्रिकेट टर्फ और स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया।

मनु भाकर के नाम से बनाया गया नया शूटिंग रेंज

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिस नवनिर्मित शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया है। इस बार ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली प्रसिद्ध शूटर मनु भाकर के नाम पर रखा गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनु भाकर से की वीडियो कॉल पर लंबी बात

केंद्रीय मंत्री ने उद्घाटन के बाद मनु भाकर को वीडिओ कॉल लगाकर लम्बी बातचीत की, भरे मंच से सैंकड़ों लोगों के सामने उन्हें बताया कि आपके नाम पर एक नया शूटिंग रेंज ग्वालियर में स्थापित किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने मनु भाकर को खुद के द्वारा राइफ़ल चला कर निशाना लगाने के बारे में बताया और अंत में मनु भाकर के माता पिता से भी बात की।