Kailash Gahlot: हाल ही में दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी का से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था. खुद को केजरीवाल का हनुमान बताने वाले कैलाश गहलोत के इस फैसले से सब हैरान थे. अब एक बार फिर कैलाश गहलोत ने एक बड़ा फैसला लेकर जनता को चौंका दिया है. बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 27 नवंबर को विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल को इस्तीफा भेजा है. इसका खुलासा उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से किया गया है.
दरअसल, 17 नवंबर को ही दिल्ली के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot)ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था और बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।. उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि आम आदमी पार्टी अपने नैतिक मूल्यों से भटकने लगी थी और जनता की जरूरतों को पूरा करने में विफल रही. वो अपने किए हुए वादे भूलकर किसी अन्य राह पर चल पड़ी है.
‘मुझे काम करना है, लड़ना नहीं है’, सीएम के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानें क्या बोले एकनाथ शिंदे
वहीं इस लेटर में उन्होंने कहा है कि मैं अपना इस्तीफा देने की वजह पहले ही बता चुका हूं. मेरा आम आदमी पार्टी में रहना मुश्किल हो गया था और अब मैं दिल्ली विधानसभा से भी इस्तीफा दे रहा हूं, इसे तत्काल रूप से स्वीकार किया जाए.