इजरायली दूतावास पहुंचीं कंगना रनौत

Published

नई दिल्ली/डेस्क: अभिनेत्री कंगना रणौत ने हाल ही में नई दिल्ली में इस्राइल के राजदूत, नाओर गिलोन, से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ इस्राइल का समर्थन किया। इस्राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की चर्चा दुनियाभर में है।

भारत भी इस्राइल के साथ मजबूती से खड़ा है। बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस समर्थन की घोषणा करते हुए इस्राइली राजदूत से मुलाकात की। कंगना रणौत अपनी फिल्मी करियर के साथ ही सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं।

हाल ही में वह रावण दहन करने के लिए दिल्ली पहुंचीं, जहां उन्होंने इस्राइली दूतावास में भी भेंट की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर पोस्ट करके बताया कि ‘आज पूरी दुनिया, खासकर इस्राइल और भारत, आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं’।

X (Twitter) पर साझा की जानकारी

कंगना ने आगे लिखा, ‘कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि मैं इस्राइली एम्बेसी जाकर उन लोगो से मिलना चाहिए, जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं।

जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इस्राइल विजयी होगा’।

कंगना रणौत ने आगे लिखा, ‘इस्राइली राजदूत के साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की। बता दे की कंगना की फिल्म ‘तेजस’ 27 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कंगना पायलट तेजस गिल का किरदार निभाएंगी।

लेखक: करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *