कांवड़ियों ने किन्नर को खूब पीटा, वाइन शॉप पर बरसाए पत्थर

Published

गाजियाबाद में कांवड़ियों ने किन्नर को पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। किन्नर पर कांवड़ शिविर में चोरी करने का आरोप था, जो पुलिस जांच में सही नहीं पाया गया। इसके अलावा गाजियाबाद में ही कांवड़ियों ने शराब की दुकान पर पत्थर फेंके। पुलिस ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को पहले ही कपड़े से ढक दिया था।

लेकिन कांवड़ियों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि यह खुली क्यों है? इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो रविवार शाम का है और साहिबाबाद इलाके के दास मॉडल शॉप का है। वायरल वीडियो में कांवड़िए बोल-बम का जयकारा लगा रहे हैं।

इस दौरान एक कांवड़िए ने सड़क से पत्थर उठाकर दूसरे को दे मारा। इसके बाद दूसरे कांवड़िए ने वह पत्थर शराब की दुकान पर फेंका, जिससे उसका शीशा टूट गया। घटना के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि शराब की दुकान बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।