Kargil Vijay Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध के नायकों को दी श्रद्धांजलि

Published

Kargil Vijay Diwas: 26 जुलाई शुक्रवार यानी आज 25वां कारगिल विजय दिवस है। इस मौके पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे हैं। कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचकर पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी है।

क्यों मनाया जाता है कारगिल विजय दिवस?

भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल जंग 3 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक लड़ी गई थी। उसके बाद 26 जुलाई को भारतीय सेना ने जीत हासिल की। तभी से ही इस तारीख को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। 3 महीने तक चले कारगिल युद्ध के दौरान भारत ने अपने 527 जवानों को खोया था। इतना ही नहीं इस युद्ध में 1363 जवान घायल हुए थे।

क्यों हुई थी कारगिल जंग?

बता दें, साल 1999 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच एक समझौता हुआ था कि दोनों ही देश के सैनिक सर्दियों में उन इलाकों में अपने जवानों की तैनाती नहीं करेंगे जहां पर बर्फ जमा होगी। इस समझौते का भारत ने पालन किया। लेकिन पाकिस्तान ने धोखा देते हुए सर्दियों में पहाड़ियों पर कब्जा करते हुए द्रास, टाइगर हिल और कारगिल के साथ सई अहम इलाकों में वो पहुंच गए।