Kashmira Singh Resign from BJP: जम्मू-कश्मीर में BJP को बड़ा झटका, कश्मीरा सिंह ने दिया इस्तीफा, कहा-“मैं बहुत निराश हूं”

Published

Kashmira Singh Resign from BJP: जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, चुनाव से पहले सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने पार्टी ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी की ओर से टिकट न मिलने से वो नाराज चल रहे थे, और यही वजह है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

“40 वर्षों तक पार्टी की सेवा की, मैं अब बहुत निराश हूं”

सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना को दिए अपने इस्तीफे पत्र में कहा, “भारतीय जनता पार्टी के लिए 40 वर्षों की समर्पित सेवा के बाद, पोलिंग बूथ एजेंट के रूप में शुरुआत करने और भाजयुमो सांबा अध्यक्ष, भाजपा राज्य पंचायती राज सेल अध्यक्ष, दो बार जिला अध्यक्ष और भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य और कई अन्य पदों तक पहुंचने के बाद, मुझे लगता है मैं बहुत निराश हूं। मेरी लंबे समय से चली आ रही प्रतिबद्धता के बावजूद, जब हमारा विधानसभा क्षेत्र (सांबा- 70) अंततः 28 वर्षों के बाद एससी आरक्षण से सामान्य श्रेणी में आ गया, तो पार्टी ने एनसी वामपंथी उम्मीदवार को टिकट देने का फैसला किया, जिसके खिलाफ मैंने अपना पूरा जीवन लड़ा है। मैं वह व्यक्ति हूं जिसने 1983 से लगातार आरएसएस और भाजपा के साथ काम किया है। मैंने आपसे, पार्टी और सभी आरएसएस पदाधिकारियों से मुझे टिकट देने से इनकार करने का एक भी कारण पूछा, लेकिन कोई भी जवाब नहीं दे सका।”