जम्मू-कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश में जुटी सुरक्षा एजेंसियां, हिरासत में 20 लोग

Published

Kathua Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां हमलावर आतंकवादियों को तलाशने में जुटी हुई हैं। आज तलाशी अभियान का चौथा दिन है। ऐसे में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के संयुक्त दल घटनास्थल के आस-पास जंगल में गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं। हेलीकॉप्टर और यूएवी निगरानी की सुविधा तलाशी अभियान चलाने वाले दल को दी गई है। खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्‍टर के उपयोग विशेष रूप से घने जंगलों में किए जा रहे हैं। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण ने घात लगाकर किए गए हमलों के स्थल का दौरा किया। एजेंसी जांच में पुलिस को सहयोग कर रही है।

8 जुलाई को सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने किया था हमला

जम्मू के कठुआ के बिलावर के धड़नोता इलाके में सोमवार, 8 जुलाई को सेना के वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया। जानकारी के मुताबिक, आतंकवादी ग्रेनेड लेकर आए थे और उन्होंने सेना के वाहन पर ग्रेनेड फेंका। हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए।