Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से छूट की मांग की है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश के खिलाफ सेशन कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो रही है।
केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि शनिवार को केजरीवाल को पेश होने का आदेश दिया गया है, और उन्हें पेशी से छूट देने की मांग की जा रही है। उन्होंने इस मामले में दो रिवीजन याचिका दाखिल की है।
केजरीवाल के वकील ने बताया कि समन को दरकिनार करने पर अधिकतम सजा एक महीने की है, और इस पर ईडी से जवाब मांगा गया है। साथ ही, उन्होंने अदालत से मामले की सुनवाई चलते समय निचली अदालत में सुनवाई पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की है। इसके बाद ईडी ने अपना पक्ष रखते हुए केजरीवाल की याचिका पर जवाब दाखिल करने का समय मांगा है.
इस मामले में केजरीवाल के वकीलों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया, जबकि केंद्र सरकार के वकील एएसजी राजू ने कहा कि ऐसे आरोप न लगाएं। हम प्रचार के लिए कुछ नहीं कर रहे है। दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है, जिसके खिलाफ उन्होंने सेशन कोर्ट में आवेदन किया है।
लेखक: करन शर्मा