केजरीवाल की गिरफ़्तारी BJP को पड़ी भारी ? सुनीता केजरीवाल का आज एक मेगा रोड शो

Published
Sunita Kejriwal
Sunita Kejriwal

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी. सुनीता केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में आज एक मेगा रोड शो करेंगी. दिल्ली के मंत्री आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उनके लिए आशीर्वाद मांगने और आप उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए प्रचार करेंगी.

केजरीवाल की गिरफ़्तारी BJP को पड़ी भारी ?

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने का भाजपा का दाव सौ प्रतिशत उल्टा पड़ गया है. पूरे देश में जनता केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रही है और वोट से इसका जबाव देगी. उन्होंने कहा कि भाजपा जान ले- दिल्ली, पंजाब और पूरे देश के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं, जनता केजरीवाल को आशीर्वाद और ”आप” को वोट जरूर देगी.

चुनावी प्रचार में सुनीता केजरीवाल एक्टिव

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है. पार्टी के एक सूत्र ने बताया, मुख्यमंत्री की पत्नी आने वाले सप्ताहांत में कोंडली विधानसभा सीट पर अपना पहला रोड शो करेंगी. यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार पार्टी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मैदान में उतरे हैं.

सुनीता दिल्ली में अन्य तीन लोकसभा सीटों पर भी रोड शो करेंगी. दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ रही आप ने पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और नई दिल्ली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

सूत्रों ने बताया कि सुनीता गुजरात और पंजाब में भी आप के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. उनका नाम गुजरात के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल है.

लेखक: इमरान अंसारी