भारत और कनाडा में चल रही तनातनी के बीच खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कनाडा के पीएम जस्टिन टूडो के साथ अपने रिश्तों की बात को कबूल लिया है. पन्नू ने इस बात का दावा किया है कि वह पिछले तीन सालों में टूडो के सिधे संपर्क में रहा हैं और उसने ही भारत के खिलाफ सभी जानकारी मुहैया कराई है, जिस पर टूडो ने कार्रवाई की.
पन्नू के कहने पर ही की गई कार्रवाई
बता दें कि कनाडा ने पिछले साल हुए खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद सोमवार को (14 अक्टूबर) कनाडा ने 6 भारतीय राजनायिकाओं को निष्कासित किया. इसी बीच पन्नू ने कनाडा के चैनल सीबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि यह कार्रवाई उसके कहने पर की गई है.
खबर अपडेट की जा रही है…
यह भी पढ़ें: Israel Attack: इजराइल ने दक्षिणी लेबनान पर फिर किया हवाई हमला, मेयर सहित 5 अन्य लोगों की मौत