खरगे ने BJP को दिया जवाब, आरक्षण की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस

Published
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

नई दिल्ली/डेस्क: लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां सभी पार्टीयां जोरों-शोरों से कर रही हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, इंडी गठबंधन ने भी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं.

आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

इसी कड़ी के चलते एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. बीते दिनों बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस SC, ST और OBC का आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इस आरोप का जवाब दिया.

खरगे का जवाब

इस आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, “ये झूठ है. इसको महत्व मत दीजिए. हम आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं. संविधान बचाने की बात कर रहे हैं. तुम (भाजपा) संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हो. तुमको आरक्षण पर बोलने का नैतिक हक नहीं है.”

लेखक- वेदिका प्रदीप