Kiran Chaudhary: किरण चौधरी ने BJP से राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा नामांकन, 20 साल बाद मिला अवसर!

Published

Kiran Chaudhary: बीते कुछ महीनों पहले कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व विधायक किरण चौधरी ने 21 अगस्त बुधवार यानी आज राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। किरण चौधरी को 20 साल बाद राज्यसभा में जाने का अवसर मिला है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली उनके साथ मौजूद रहे।

किरण चौधरी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए भरा नामांकन

नामांकन दाखिल करने के बाद किरण चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं सबसे पहले बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पीएम मोदी, मनोहर लाल खट्टर, जे.पी. नड्डा और नायब सिंह सैनी समेत सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूं। हमारे परिवार का भाजपा के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से प्रभावित होकर मैं बीजेपी में शामिल हुई हूं। हमेशा से मैंने बहुत ईमानदारी और नीयत के साथ काम किया है और आने वाले समय में भी मैं राज्यसभा में हरियाणा के सभी विषयों को उठाऊंगी।”