Kitchen Tips: किचन से कीड़ों को भगाने के लिए अपनाएं यह तरीकें

Published
Kitchen Tips
Kitchen Tips

Kitchen Tips: किचन में कितनी भी सफाई क्यों न कि जाए थोड़ी गंदगी तो रह ही जाती है। इसकी वजह से किचन में कीड़े पनप जाते है। ऐसे में आइए जानते है ऐसे ट्रिक्स जिससे आपके किचन के आसपास कीड़े नजर नहीं आएंगे।

कीड़े पनपने का अहम कारण

बता दें कि किचन में कीड़े पनपने का सबसे अहम कारण है कि वहां हमेशा तेल, खाने का सामान और साथ ही नमी बनी रहती है। यदि आप बाहर सफाई करते भी है तो भी ड्राअर में कीड़े रह जाते है।

साफ-सफाई का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि आप जब भी किचन में कोई सामान रखें, उसमें थोड़ी भी नमी न रहने दें। धुले हुए बर्तनों को अच्छी तरह से साफ करके रखें।

विनेगर का करें इस्तेमाल

जब भी किचन की सफाई करें तो विनेगर का इस्तेमाल जरूर करें। विनेगर की सुगंध हार्ड होती है जिस वजह से कीड़े किचन से दूर हो जाते है।

तेजपत्ता का भी कर सकते है इस्तेमाल

इसके अलावा आप किचन से कीड़ों को दूर करने के लिए तेजपत्ता का इस्तेमाल भी कर सकते है। चुकि तेजपत्ते की महक काफी तेज होती है जिस वजह से कीड़े नहीं आते।

लेखक: रंजना कुमारी